हल्द्वानी। शहर के बनभूलपुरा में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने मदरसा को गुरुवार को हटाने गई पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम पर हमला एक सोची समझी साजिश का हिस्सा था। अभी तक की पड़ताल से तो यही बात सामने आ रही है। गुरुवार को अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ ही थाने पर हमला बोला गया और कई वाहन जला दिए गए थे। बवाल के बाद क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया। दंगे में छह लोगों की जान जाने की बात आ रही है, लगभग तीन सौ लोग चोटिल हुए है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव और डीजीपी ने हल्द्वानी में डेरा डाल लिया है। पुलिस व सुरक्षा बलों के 1100 से अधिक कर्मी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं।
पुलिस ने इस मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही चार लोग गिरफ्तार किए हैं। उपद्रव में करीब डेढ़ दर्जन लोगों की सक्रियता की बात सामने आ रही है। ये बात सामने आई है कि प्रशासन ने बीती तीस जनवरी को ड्रोन के माध्यम से बनभूलपुरा क्षेत्र में घरों की छतों की तलाशी ली थी, तब वहां कोई पत्थर नहीं थे। इसके बाद ही नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी किए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि सुनियोजित साजिश के तहत घरों की छतों पर पत्थर आदि जमा किए और उपद्रवियों ने इस घटना को अंजाम दिया।