देहरादून। चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब समेत ऊंची चोटियों पर रविवार देर शाम इस मौसम का पहला हिमपात हुआ। इससे राज्यभर में बर्फीली बयार ने डेरा डाल लिया है। परिणामस्वरूप ठिठुरन बढ़ गई है।
चोटियों के साथ ही चकराता सहित अन्य पर्यटन नगरों में बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे भी खिल गए हैं। मौसम के मिजाज को देखते हुए वहां पर्यटकों की भीड़ भी बढ़ी है। इससे स्थानीय व्यापारियों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है। इधर, देहरादून समेत अन्य शहरों में तेज हवा के साथ ही कहीं हल्की फुहारें पड़ीं तो कहीं बूंदाबांदी हुई। नतीजतन कोरी ठंड से निजात मिली है।