बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के लिए आनलाइन पूजा की बुकिंग शुरू
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने 15 अप्रैल से 30 जून तक के लिए खोली है आनलाइन बुकिंग
देहरादून। चारधाम यात्रा के लिए आनलाइन पंजीकरण प्रारम्भ होने के साथ ही श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट https://badrinath -kedarath.gov.in में सोमवार से यात्रावर्ष 2024 हेतु आनलाईन पूजाओं की बुकिंग शुरू कर दी है। यात्रा के दौरान बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में आनलाइन पूजा की यह बुकिंग की जा रही है।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी ) के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि श्रद्धालुजनों की सुविधा के लिए आनलाईन पूजाओं की बुकिंग 15 अप्रैल से 30 जून तक के लिए शुरू की गयी है। श्री बदरीनाथ धाम की पूजाओं में मुख्य रूप से भगवान बदरीविशाल की ब्रह्म मुहूर्त में होने वाली महाभिषेक एवं अभिषेक पूजा के अलावा वेद पाठ, गीता पाठ, विष्णु सहस्रनामावली, तथा शायंकालीन स्वर्ण आरती, चांदी आरती तथा शायंकालीन गीत गोविंद पाठ एवं भगवान बदरीविशाल की शयन आरती एवं दीर्घकालिक अवधि की पूजायें शामिल है।
इसी तरह श्री केदारनाथ मंदिर में षोडशोपचार पूजा-अर्चना, रूद्राभिषेक तथा शायंकालीन आरती सहित दीर्घकालिक पूजायें शामिल है। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि पिछले यात्रा वर्ष 2023 में श्री बदरीनाथ धाम में 19700 लोगों ने पूजाओं की बुकिंग करायी तथा श्री केदारनाथ हेतु 20000 से अधिक श्रद्धालुओं ने आन लाईन पूजाओं की बुकिंग की।