
पुरोला (उत्तरकाशी)। दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग पर चामी के पास सामान से लदा यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित हो गहरी खाई में लुढ़ककर यमुना नदी में जा गिरा। हादसे में वाहन में सवार तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के विकासनगर से बेकरी व परचून का सामान लेकर यह यूटिलिटी वाहन पुरोला व मोरी की ओर आ रहा था। इसी दौरान चामी से पचास मीटर आगे बर्नीगाड की तरफ यह वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पैराफिट तोड़ते हुए गहरी खाई में यमुना नदी में जा गिरा। बर्नीगाड के व्यापारियों से दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही एसडीआरएफ टीम भी मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पहुंच गई।
दुर्घटना में वाहन में सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से तीनों व्यक्तियों के शवो को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया और अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतकों में जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून निवासी नौशाद व प्रवीण जैन और चौबेया थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार निवासी अजय शाह शामिल थे। मृतक अजय भी इन दिनों जीवनगढ़ में रह रहा था। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है।