हल्द्वानी। शहर के बनभूलपुरा में हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने रविवार को 25 उपद्रिवियो को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही अब तक गिरफ्तार उपद्रवियों की संख्या 30 हो गई है। उपद्रव के आरोपियों की धरपकड़ के बीच सोशल मीडिया पर रविवार को बवाल के मास्टरमाइंड को पुलिस द्वारा पकड़े जाने की चर्चा रही। हालांकि पुलिस ने मास्टरमाइंड बताए जा रहे अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी की कोई पुष्टि नहीं की।
संवेदनशील बनभूलपुरा के पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है।शहर के शेष हिस्से में कर्फ्यू में पहले ही ढील दी जा चुकी है। हल्द्वानी में घटना के बाद बंद की गई इंटरनेट सेवा चालू कर दी गई है। उधर, उपद्रव के मामले में अब तक 70 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने की जानकारी मिली है। उपद्रवियों में महिलाएं भी शामिल बताई जा रही हैं। पुलिस अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के बाद उससे होने वाली पूछताछ प्रकरण के तमाम पहलू सामने आएंगे।