उत्तराखंड
नेपाली श्रमिक के बच्चे को उठा ले गया गुलदार
सतपुली व गुमखाल के बीच सतपुली मल्ली ग्राम के पास सड़क किनारे श्रमिकों का है डेरा

पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड में गुलदारों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पौड़ी-कोटद्वार राजमार्ग पर सतपुली गुमखाल के बीच ग्राम सतपुली मल्ली में सड़क किनारे बने नेपाली श्रमिकों के डेरे से एक बच्चे को गुलदार उठाले गया।
घटना शुक्रवार करीब रात साढ़े आठ बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार सड़क चौड़ीकरण के कार्य में लगे नेपाली श्रमिकों ने सतपुली मल्ली में सड़क किनारे डेरा बनाया हुआ है। डेरे में रह रहे श्रमिक रमेश की पत्नी सड़क किनारे खाना बना रही थी। पास ही उसका तीन वर्षीय पुत्र विवेक भी बैठा हुआ था। इसी दौरान गुलदार ने विवेक पर झपट्टा मार दिया व उसे सड़क से नीचे की तरफ झाड़ियों में खींच ले गया। मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम बच्चे की तलाश में जुटी थीं।