आपदा प्रबंधनउत्तराखंड
भीमबली के पास भूस्खलन, मलबा आने से मंदाकिनी नदी में बनी झील
गौरीकुंड से लेकर सोनप्रयाग व रुद्रप्रयाग तक नदी किनारे के क्षेत्र में अलर्ट जारी
देहरादून। उत्तराखंड में निरंतर हो रही वर्षा के कारण पहाड़ों के दरकने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। केदारनाथ पैदल मार्ग पर रविवार देर शाम भीमबली हेलीपैड के सामने नदी पार की पहाड़ी पर भूस्खलन होने से बड़े पैमाने पर मलबा नीचे मंदाकिनी नदी में जा गिरा। इससे वहां झील बन गई है।
रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के अनुसार भूस्खलन से किसी प्रकार के जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। एहतियातन, गौरीकुंड से सोनप्रयाग व रुद्रप्रयाग तक नदी किनारे के क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे नदी की तरफ न जाएं। सतर्क और सचेत रहें।