पौड़ी (गढ़वाल)। उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा। वन विभाग के तमाम दावों के बावजूद वन्यजीवों के हमले थम नहीं पा रहे। नैनीडांडा ब्लाक के जमूण गांव में बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद से क्षेत्र में बाघ की दहशत और गहरा गई है।
जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है, वह कार्बेट टाइगर रिजर्व के बफर जोन से सटा है। मिली जानकारी के अनुसार जमूण गांव निवासी गुड्डी देवी अपने घर के आंगन में कार्य कर रही थीं। तभी अचानक वहां आ धमका बाघ उन्हें उठाकर ले गया। ग्रामीणों ने महिला की तलाश की तो काफी दूर उसका अधखाया शव बरामद हुआ।
ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में लंबे समय से बाघ का आतंक बना हुआ है। कई बार वन विभाग को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने वन विभाग से इस समस्या का निराकरण कराने की मांग की है। उधर, बाघ के हमले की सूचना के बाद कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।