
देहरादून। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तराखंड की पांच में से चार लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गढ़वाल संसदीय सीट से धीर सिंह बिष्ट, अल्मोड़ा से नारायण राम, टिहरी गढ़वाल से नीमचंद छुरियाल और हरिद्वार सीट से भावना पांडे को प्रत्याशी बनाया गया है। बताया गया की नैनीताल उधमसिंहनगर सीट से प्रत्याशी की घोषणा शीघ्र की जाएगी।