हर – हर गंगे
देहरादून। मकर संक्रांति का पर्व देवभूमि उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया जा रहा है। रविवार को हरिद्वार में हर की पैड़ी पर श्रद्धालुजन आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। ऋषिकेश में भी बड़ी संख्या में गंगा में डुबकी लगाने को श्रद्धालु उमड़े हैं। गंगा स्नान के साथ ही वहां दीपदान भी हो रहा है, जबकि मंदिरों में भी पूजा-अर्चना को श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए सभी जगह प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाए हैं।