कोटद्वार। राज्य में वन्यजीवों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। कहीं गुलदार, बाघ व भालू जान का खतरे का सबब बने हैं तो कहीं हाथी जान लेने पर आमादा हैं। लैंसडौन वन प्रभाग के अंतर्गत दुगड्डा ब्लाक के ग्राम हनुमंती के पास बीती रात हाथी ने एक व्यक्ति की जान ले ली, जबकि दूसरे व्यक्ति ने किसी तरह भागकर जान बचाने में सफलता पाई।
मिली जानकारी के अनुसार दुगड्डा ब्लाक के ग्राम बेनी जमरगड्डी निवासी रोशन सिंह प्याज की पौध लेने निकटवर्ती ग्राम हनुमंती गए हुए थे। उनके साथ गावं का एक अन्य व्यक्ति भी था। रात में हनुमंती से प्याज की पौध लेकर दोनों अपने गांव लौट रहे थे। हनुमंती से कुछ आगे अचानक सामने आ धमके हाथी ने रोशन सिंह पर हमला बोल दिया। दूसरे व्यक्ति ने किसी तरह मौके से भाग कर खुद की जान बचाई।
घटना की शनिवार सुबह सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल से कुछ दूर मृतक का शव बरामद किया। इस घटना के बाद से क्षेत्र में हाथी का भय गहरा गया है। ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान की वन विभाग से मांग की है।