देहरादून। उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को झटका लगा है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2024 – 25 के लिए बिजली टैरिफ निर्धारण कर दिया है। प्रदेश में औसत बिजली दरों में लगभग सात प्रतिशत की वृद्धि की गई है। जाहिर है कि उपभोक्ताओं की जेब पर भार बढ़ेगा।
गत वर्ष के विद्युत टैरिफ के मुकाबले सभी बिजली कंपनियों की ओर से प्रस्तावित संकलित वृद्धि लगभग 38.66% एवं यूपीसीएल द्वारा टैरिफ में प्रस्तावित वृद्धि लगभग 27.06% के सापेक्ष विद्युत नियामक आयोग ने इसे स्वीकार नहीं किया। आयोग ने टैरिफ में इस प्रस्तावित वृद्धि को प्रतिबंधित करते हुए विद्युत दरों में 6.92% की वृद्धि को मंजूरी दी। आयोग ने तमाम श्रेणियों के उपभोक्ताओं हेतु टैरिफ को पुनर्निधारित करते समय यह प्रयास किया कि सभी श्रेणियों में क्रास-सब्सिडी को कम किया जा सके।
बीपीएल उपभोक्ताओं को राहत
आयोग ने बीपीएल उपभोक्ताओं को राहत दी है। बीपीएल उपभोक्ताओं और स्नोबाउंड उपभोक्ताओं के विद्युत मुल्य एवं स्थिर प्रभार में कोई वृद्धि नहीं की है। राज्य में बीपीएल उपभोक्ता लगभग 4.5 लाख हैं, जो कुल घरेलू उपभोक्ताओं का 17 प्रतिशत हैं।