देहरादून। सीबीआई ने मंगलवार को केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के एक सहायक अभियंता (एई) को एक ठेकेदार से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सहायक अभियंता के घर से 20 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की गई।
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा देहरादून के वसंत विहार क्षेत्र में निर्माण कार्य कराया जा रहा था। आरोप है कि सहायक अभियंता इस कार्य को लेकर आपत्ति जताने के साथ ही कार्य बंद कराने की बात कह रहा था। किसी तरह की दिक्कत से बचने के लिए उसने ठेकेदार से साढ़े पांच लाख रुपए बतौर सुविधा शुल्क की मांग की।
इस पर ठेकेदार ने सीबीआई से इसकी शिकायत की। इस बीच एई ने प्रथम किश्त के तौर पर एक लाख रुपए की रकम देने के लिए विकासनगर स्थित अपने घर के नजदीक बुलाया।सीबीआइ ने जाल बिछाकर मंगलवार को आरोपी एई को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई के अनुसार सीबीआई टीम ने आरोपी के घर की भी तलाशी ली। घर से 20 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी और कुछ दस्तावेज बरामद किए।