एक्सीडेंट
कार खाई में गिरी, पिता-पुत्र की दुःखद मृत्यु
टिहरी जिले के कुमाल्डा क्षेत्रांतर्गत आनंद चौक के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई कार

नई टिहरी। टिहरी जिले के अंतर्गत कुमाल्डा क्षेत्रांतर्गत आनंद चौक के पास कार गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पिता-पुत्र की दुखद मृत्यु हो गई।
चंबा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के मालदेवता से यह कार चम्बा की तरफ आ रही थी। इसी दौरान आनंद चौक के पास अनियंत्रित होकर कार लगभग दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
कार में सवार दोनो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।एसडीआरएफ की टीम ने खाई से दोनों के शव निकाले। मृतकों की पहचान जड़दार गांव निवासी मूसा सिंह और उनके पुत्र मनवीर सिंह के रूप में हुई।