देहरादून। जिले के अंतर्गत कालसी-चकराता मार्ग पर कालसी के निकट कार के गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने से कार में सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई। एसडीआरएफ ने मृतक के शव को खाई से निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जबकि घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार विकासनगर से कनवा की तरफ जा रही थी। कालसी से 10 किलोमीटर आगे यह कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलने पर डाकपत्थर से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई।
इस बीच दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार घायल महिला किसी तरह सड़क तक आ गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर दुर्घटना में मृत व्यक्ति के शव को बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान ग्राम कनवा निवासी माया सिंह के रूप में हुई। घायल महिला का नाम सुशीला देवी है।