देहरादून । डालनवाला में बुकनर्ड्स के तत्ववाधान में टीबीआर (टू बी रीड) का आयोजन किया गया। इसमें कई पुस्तक प्रेमी एकजुट हुए और उन्होंने नए वर्ष 2024 में अपनी किताबी सफर को आगे बढ़ाने के बारे में बातचीत की।
वर्ष की शुरुआत के साथ किताबों के संग सफर का भी नवीनीकरण हुआ है और पाठकों के लिए इससे बेहतर शुरुआत क्या हो सकती है? उत्साह से भरे पुस्तक प्रेमी, लेखक एवं पाठकों का एक साथ मिलकर किताबों की चर्चा बेहद दिलचस्प रही और उन्होंने अपने आगामी किताबी योजनाओं के बारे में बात की।
पाठकों ने पिछले साल की पढ़ी सबसे अच्छी किताबों और लेखकों की प्रशंसा के पुल बांधे वहीं उन किताबों की भी चर्चा की जिसने उनका ध्यान तो आकृष्ट किया पर उन्हें पढ़कर उन्हें संतुष्टि नहीं प्राप्त हुई।
इस संगोष्ठी में लगभग हर विधा की पुस्तक के बारे में बातचीत की गई। क्लासिकस से लेकर कंटेंपररी तक, हॉरर से रोमांस तक, हिंदी इंग्लिश से आगे जापानी साहित्य पर भी गहन बातचीत हुई और लोगों ने अपनी पसंदीदा किताबों की सूची साझा करने के साथ साथ बातचीत के दौरान मिले किताबी सलाहों को भी लोगों ने अपने टू बी रीड सूची में शामिल किया।
किसी भी पुस्तक प्रेमी के लिए किताबों की सूची और उससे जुड़ी परिचर्चा, संगोष्ठी का हिस्सा होना बेहद खास होता है और बुकनर्ड्स यह सुनिश्चित करता है कि आपकी किताबी यात्रा सदैव दिलचस्प बनी रहे।