उत्तराखंडवन-पर्यावरण
उत्तराखंड के 14 प्रमुख जलाशयों में एशियाई जलीय पक्षी गणना संपन्न, बड़ी संख्या में दिखे देशी, विदेशी परिंदे
गणना के आंकड़ों का उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड करेगा विश्लेषण, दो सप्ताह में तैयार होगी रिपोर्ट, राज्य में जलीय पक्षियों की प्रजातियों को लेकर तस्वीर होगी साफ
देहरादून। उत्तराखंड के 14 प्रमुख जलाशयों में एशियन वाटर बर्ड सेंसस-2024 के तहत जलीय पक्षियों की गणना का कार्य शनिवार को संपन्न हो गया। उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड गणना के आंकड़ों का विश्लेषण कर दो हफ्ते में रिपोर्ट तैयार करेगा। इससे पता चलेगा की राज्य में जलीय पक्षी प्रजातियां कितनी हैं
उत्तराखंड में जैव विविधता बोर्ड, वन विभाग, स्वयंसेवी बर्ड वाचर, नेचर गाइड और संबंधित जलाशयों के नजदीकी जैव विविधता प्रबंधन समितियों के सहयोग से यह पक्षी गणना की गई।
इन जलाशयों में हुई गणना
आसन बैराज, डाकपत्थर बैराज, भीमगौड़ा बैराज, झिलमिल झील, रामगंगा बैराज, कोसी बैराज, तुमडिय़ा बैराज, बौर जलाशय, हरिपुरा डैम, बेगुल डैम, धौरा डैम, नानकसागर डैम, टनकपुर बैराज व शारदा सागर बैराज।