देहरादून। शहर के चमन विहार में सोमवार शाम को जिस किशोरी के अपहरण की घटना से हड़कंप मच गया था, जांच में उस किशोरी द्वारा बताई गई कहानी झूठी निकली। बात सामने आई कि नए स्कूल में दाखिला दिलाने पर स्कूल में उसका मन नहीं लगा तो उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। छात्रा ने कहानी भी ऐसी थी, जिसने सभी के होश उड़ा दिए थे।
कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रांतर्गत चमन विहार कालोनी में सोमवार देर शाम एक किशोरी के अपहरण के प्रयास की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। किशोरी ने पुलिस को जानकारी दी कि शाम सात बजे के करीब टयूशन से घर आते समय कार सवार दो व्यक्तियों ने उसे खींचकर जबरदस्ती कार में बैठा लिया। बाद में कार के एक जगह रुकने पर वह मौका पाकर किसी तरह वहां से बच निकलकर घर पहुंचने में कामयाब रही।
एसएसपी अजय सिंह ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सीओ सदर के नेतृत्व में टीम गठित की। जांच में अपहरण की घटना होने जैसा कोई साक्ष्य नहीं मिला। पुलिस ने उन मार्गो के सीसीटीवी कैमरों को भी बारीकी से खंगाला। इसमें भी कोई साक्ष्य नही मिला।
इस पर पुलिस ने किशोरी की काउंसलिंग की। तब किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसके परिजनों ने उसका दाखिला दूसरे स्कूल में कर दिया था। सोमवार को जब वह स्कूल गई तो वहां उसका कोई मित्र नहीं था। उसे पुराने स्कूल में परिजन दाखिला दिला दें, इसीलिए उसने अपहरण की झूठी कहानी बनाई।