उत्तराखंड
डेढ़ साल की बच्ची को घर के आंगन से उठा ले गया गुलदार
लैंसडौन तहसील के बरस्वार गांव में हुई घटना, बच्ची की मौत

कोटद्वार। उत्तराखंड में गुलदारों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। शनिवार को लैंसडौन तहसील के अंतर्गत ग्राम बरस्वार में आ धमका गुलदार घर के आंगन से बच्ची को उठा ले गया। गुलदार के हमले में बच्ची की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरस्वार निवासी जितेंद्र कुमार की डेढ़ वर्ष की पुत्री यशिका घर के आंगन में खेल रही थी। तभी वहां आ धमका गुलदार बच्ची को जबड़े में दबोच कर जंगल की तरफ ले गया।
परिवार जनों के शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे और बच्ची की तलाश शुरू कर दी। लगभग दो घंटे बाद यशिका जंगल में बेहोश पड़ी मिली। ग्रामीण उसे लेकर कैंट हॉस्पिटल लैंसडौन लेकर गए, लेकिन तब तक बालिका की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी। इस घटना के बाद से क्षेत्र में गुलदार की दहशत गहरा गई है।


