पूर्व सैनिकों के बच्चों को निशुल्क कोचिंग और सैन्यधाम को लेकर मंत्री ने लिए सुझाव
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों के साथ की बैठक

देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अपने शासकीय आवास में पूर्व सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आईएमए और एनडीए की कोंचिग करने वाले पूर्व सैनिकों के बच्चों को उपनल के माध्यम से निशुल्क कोंचिग दिये जाने तथा सैन्यधाम पर सुझाव लिये गये।
आईएमए और एनडीए की कोचिंग
पूर्व सैनिकों के बच्चों को आईएमए (इंडियन मिलिट्री अकादमी) और एनडीए (नेशनल डिफेंस अकादमी) की प्रवेश परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान करने का प्रस्ताव रखा गया। यह कोचिंग उपनल के माध्यम से निशुल्क दी जाएगी, इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। सैनिक कल्याण मंत्री ने एमडी उपनल को प्राथमिकता पर कार्यवाही के निर्देश दिये।
सैन्यधाम पर सुझाव
सैन्यधाम के संबंध में भी चर्चा हुई और इस पर सुझाव लिए गए। सैनिक कल्याण मंत्री ने पूर्व सैन्य अधिकारियों से आग्रह किया कि वह निर्माणाधीन सैन्यधाम का निरीक्षण करें और आवश्यक सुझावों से अवगत करायें। पूर्व सैन्य अधिकारियों ने इसे स्वीकारते हुए जल्द ही निरीक्षण करने को आश्वस्त किया।
सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए नए कदम उठाना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। पूर्व सैन्य अधिकारियों के ने कहा कि यह प्रयास सरकार का सैनिकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।