पौंसारी, थराली, धराली के बाद अब देहरादून में टूटा कुदरत का कहर
सहश्रधारा व प्रेमनगर क्षेत्र में बादल फटने से हुई तबाही, 17 की मौत, 16 लोग लापता
देहरादून: उत्तराखंड में इस मानसून में आपदा का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। पौंसारी, धराली, थराली और पाबौ के बाद अब देहरादून में क़ुदरत का कहर टूटा है। सोमवार रात देहरादून के सहश्रधारा व प्रेमनगर क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही हुई। आपदा में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लापता हैं। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्थित पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने मंगलवार सुबह आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और देर रात स्थित की समीक्षा कर राहत व बचाव कार्यों में किसी प्रकार की ढील न देने के निर्देश दिए।
सोमवार रात बादल फटने से टपकेश्वर, सहस्रधारा, मालदेवता, प्रेमनगर, विकासनगर समेत अन्य क्षेत्रो में नदियों के उफान पर आने और भूस्खलन के कारण जानमाल को भारी नुकसान पहुंचा है। आपदा में बड़े पैमाने पर सरकारी व निजी संपत्ति को भी क्षति पहुंची है। प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़क, पुल ध्वस्त होने से मसूरी, सहस्रधारा व विकासनगर क्षेत्र का देहरादून से सड़क संपर्क कट गया है।