ऋषिकेश। ऋषिकेश के मुनिकीरेती क्षेत्र में गंगा में नहाते समय उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर का एक युवक डूब गया। उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है।
घटना, दर्शन महाविद्यालय घाट के पास रविवार की सुबह हुई।मुनिकीरेती पुलिस के अनुसार एक युवक गंगा में डूबने की सूचना मिलने पर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस के अनुसार गंगा में डूबने वाले युवक की पहचान अर्जुन, निवासी रघुपुरा गौतमबुद्धनगर, उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है। युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।