देहरादून। उत्तराखंड में गुलदारों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। विशेषकर, पहाड़ में तो आलम यह है कि न घर आंगन सुरक्षित हैं और न खेत खलिहान।यमकेश्वर ब्लॉक के गैंडखाल क्षेत्र में रविवार को घास लेने खेत में गई एक महिला को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर में ग्राम गैंडखाल निवासी रीता देवी घर के नजदीक स्थित खेत में घास लेने गई थी। इसी दौरान वहां छिपे बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। उसके शोर मचाने पर अन्य खेतों में काम कर रहीं महिलाओं ने मौके पर जाकर महिला को गुलदार के पंजे से छुड़ाने में सफलता पाई।
घायल रीता देवी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गैंडखाल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद वहां से महिला को एम्स रेफर कर दिया गया।