देहरादून। उत्तराखंड में गुलदार के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। न घर आंगन सुरक्षित हैं और न खेत खलिहान। रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लाक के ग्राम पंचायत मखेत निवासी दीपा देवी को गुलदार ने उस समय हमला कर घायल कर दिया, जब वह गांव के नजदीकी जंगल में घास लेने गई थी।
गुलदार के हमले में घायल महिला का जखोली स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। गुलदार के हमले की इस घटना से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से इस समस्या के तुरंत समाधान की मांग की है।