देवभूमि में स्वच्छता अभियान शुरू, मंदिरों, प्रमुख स्थलों, घाटों की सफाई में जुटेंगे लोग
देहरादून में आईएसबीटी में डीएम सोनिका ने की अभियान की शुरुआत
देहरादून: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत देवभूमि उत्तराखंड में सांस्कृतिक उत्सव की शुरुआत हो गई है। इस क्रम में धार्मिक स्थलों, घाटों के साथ ही प्रमुख स्थलों पर स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया है। देहरादून में आइएसबीटी समेत अन्य स्थानों पर जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागों के कार्मिकों के साथ ही जनपदवासियों से अपने परिवेश को साफ-सुथरा बनाने का आह्वान किया।
स्वच्छता अभियान में धर्मपुर क्षेत्र से विधायक विनोद चमोली ने भी भागीदारी की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आगे आना होगा। कार्यक्रम में नगर आयुक्त देहरादून गौरव कुमार गोयल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया।