उत्तराखंड
निकाय, सार्वजनिक उपक्रमों के कार्मिकों व पेंशनरों के डीए में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धनतेरस पर कार्मिकों को दिया तोहफा
देहरादून: धनतेरस पर सरकार ने कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण फैसला लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों और पेंशनरों के डीए में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी की स्वीकृति दी है।
राज्य सरकार ने सरकारी सेवकों के डीए में कुछ समय पहले वृद्धि की थी। अब स्थानीय निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों के कार्मिक व पेंशनर का डीए बढ़ाने को स्वीकृति प्रदान की गई है।