ऋषिकेश। ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में गंगा में नहाते वक्त दिल्ली के दो पर्यटक डूब गए। चार को एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने बचाने में सफलता पाई। गंगा में डूबकर लापता दोनो पर्यटकों की तलाश जारी है।
घटना लक्ष्मणझूला क्षेत्र के मस्तराम बाबा घाट पर हुई। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के पर्यटकों का एक दल ऋषिकेश घूमने आया। रविवार को आठ लोगों का यह दल मस्तराम बाबा घाट पर स्नान को गया। इसी बीच छह लोग नहाते समय पानी के तेज बहाव में बहने लगे। इसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। चार लोगों को बचाव टीम ने सुरक्षित निकाल लिया, जबकि एक महिला तथा एक युवक गंगा में डूब कर लापता हो गए। एसडीआरएफ के अनुसार गंगा में डूबे दोनों पर्यटकों की तलाश की जा रही है। इसके लिए गोताखोर तथा दीप डायवर्स की मदद ली जा रही है। बताया गया कि दिल्ली से आए ये सभी पर्यटक एक दूसरे के जानकार और आपसी मित्र हैं।
गंगा में डूबकर लापता पर्यटक
1.नेहा (29 वर्ष), पीलीभीत, उत्तर प्रदेश
2- साहिल गुप्ता (22 वर्ष) गुप्ता गौर सिटी टू ट्वेल्थ एवेन्यू नोएडा, उत्तर प्रदेश
यह पर्यटक हुई घायल
साक्षी कुमारी (29 वर्ष) निवासी सेक्टर 74 नोएडा।
साथ में आए अन्य पर्यटक
1- चाहत (27 वर्ष) निवासी सेक्टर 74 नोएडा
2- अंकुर आनंद (29 वर्ष) निवासी जगदीशपुर भागलपुर
3- श्रेया (17 वर्ष) निवासी सेक्टर 74 नोएडा
4- नमन (19 वर्ष) निवासी सेक्टर 74 नोएडा
5- अनुप्रिया (20 वर्ष) निवासी 74 सेक्टर नोएडा।