उत्तराखंड

हजारों फीट की ऊंचाई पर तीर्थयर्थियों और सैलानियों को  जिला सहकारी बैंक मुहैया करा रहा मोबाइल एटीएम की सुविधा

जोशीमठ और माणा में सेना और आईटीबीपी के जवान भी नगदी सेवा का ले रहे लाभ

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को और अधिक व्यवस्थित करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। विषम परिस्थितियों में जिला सहकारी बैंक द्वारा चालित मोबाइल एटीएम वैन रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग, जनपद चमोली के बद्रीनाथ, माणा गांव व हेमकुंड साहिब और उत्तरकाशी जिले के अंतर्गत गंगोत्री, यमुनोत्री में मोबाइल एटीएम वैन से श्रद्धालु यात्रा मार्ग पर नगदी की सुविधा ले रहे हैं।

इस वर्ष भी भक्तों को हजारों फीट की ऊंचाई पर पैसों की दिक्कत ना हो, इसके लिए उत्तराखंड सहकारिता विभाग द्वारा चलती फिरती एटीएम वैन की व्यवस्था की गई है।  यह मोबाइल एटीएम गाड़ियां चारधाम मार्गों पर जिन इलाकों में भीड़ है, वहां पहुंच रही हैं। भक्त इन चलते फिरते एटीएम से अपना पैसा निकाल पा रहे हैं।

उत्तराखंड जिला सहकारी बैंक नाबार्ड की तरफ से लगायी गयी इन एटीएम वैन के माध्यम से यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को दुर्गम क्षेत्रों में भी नगदी की सुविधा उपलब्ध हो रही है। तीर्थयात्रियों द्वारा इस पहल की व्यापक रूप से प्रशंसा भी की जा रही है, जिन्होंने इसे अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान अत्यंत सुविधाजनक और लाभकारी पाया है।

केदारनाथ घाटी के फाटा, रुद्रप्रयाग और गुप्तकाशी जैसी जगह पर ये वैन घूम रही हैं. वहीं चमोली जनपद के बदरीनाथ मंदिर हेमकुंड साहिब आने वाले श्रद्धालु और जोशीमठ और माणा गांव में सेना के जवान नगदी सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। इसी तरह से गंगोत्री यमुनोत्री धाम में भी एक मोबाइल एटीएम वैन की ये सुविधा उपलब्ध है।

सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड में देशभर के विभिन्न राज्यों के तीर्थ यात्री तीर्थाटन और सैलानी घूमने के लिए आते हैं। ऐसे में सचल बैंक एटीएम के माध्यम से वह कहीं भी 24 घंटे दुर्गम से दुर्गम चारधाम यात्रा क्षेत्र में कैश सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। पिछले वर्ष 2024 की चार धाम यात्रा में भी मोबाइल एटीएम के माध्यम से यह सुविधा रुद्रप्रयाग चमोली गंगोत्री यमुनोत्री में उपलब्ध कराई गई थी। पिछले वर्ष श्रद्धालुओं द्वारा इस सुविधा का अच्छा फीडबैक मिला था इस वर्ष भी हमारे द्वारा प्रथम गांव माणा से लेकर सोनप्रयाग गंगोत्री यमुनोत्री में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आने वाले दिनों में जरूरत के अनुसार इन मोबाइल वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी भी की जा सकती है।

सचिव सहकारिता/ प्रशासक राज्य सहकारी बैंक उत्तराखंड दिलीप जावलकर ने बताया कि चार धाम यात्रा मार्ग पर तीन मोबाइल एटीएम वैन के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। एक मोबाइल एटीएम वैन उत्तरकाशी गंगोत्री यमुनोत्री मार्ग पर और दो मोबाइल एटीएम वैन रुद्रप्रयाग और चमोली के बद्रीनाथ मैं तैनात की गई है।

मोबाइल एटीएम वैन के माध्यम से प्रतिदिन चार धाम यात्रा मार्ग पर कई तीर्थ यात्री नकदी की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। सरकार का यही उद्देश्य है कि चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु और सैलानी को नगदी से संबंधित कोई भी परेशानी ना हो। मोबाइल एटीएम वैन यात्रा काल के समय चालू रहती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि तीर्थयात्रियों को जब भी नकदी की आवश्यकता है, वे नकदी प्राप्त कर सके। जिला सहकारी बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि यात्रा मार्गों पर कैश की कमी नहीं होनी चाहिए।

निबंधक सहकारी समितियां सोनिका ने कहा कि इस सुविधा के माध्यम से जिला सहकारी बैंक तीर्थयात्रियों के लिए एक मूल्यवान भागीदार बन गया है, जो उनकी यात्रा में उनकी सहायता कर रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि उनकी वित्तीय जरूरतों का ध्यान रखा जाए। यह पहल नाबार्ड के समर्थन से संभव हुई है, जो समुदाय को आवश्यक सेवाएं प्रदान करने में सहयोग और साझेदारी के महत्व को और उजागर करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
01:09