
देहरादून। हरिद्वार को छोड़कर राज्य के शेष 12 जिलों में आखिरकार पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया। राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। पंचायत चुनाव दो चरणों मे होंगे। पहले चरण का मतदान 10 जुलाई और द्वितीय चरण का मतदान 15 जुलाई को होगा। मतगणना 19 जुलाई से शुरू होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने आयोग मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी।
12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पंचायतों में पदों व स्थानों के आरक्षण की सूचना मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग मंथन में जुटा था। इस बीच शनिवार को शासन से प्रस्तावित कार्यक्रम मिलने के बाद आयोग ने इसे अंतिम रूप देने में देर नहीं लगाई। दोपहर में आयोग ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी।
प्रथम व द्वितीय चरण के चुनाव की प्रक्रिया 25 जून को नामांकन दाखिल करने के साथ होगी। नामांकन पत्रों की जांच 29 जून से एक जुलाई तक होगी। प्रथम चरण के चुनाव के लिए दो जुलाई को नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव चिह्न आवंटन तीन जुलाई को होगा। मतदान 10 जुलाई को होगा। द्वितीय चरण के चुनाव के लिए आठ जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। मतदान की तिथि 15 जुलाई है। मतगणना 19 जुलाई से शुरु होगी।