देहरादून। लोकसभा चुनाव के लिए राज्य की पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी भाजपा ने अब इनके नामांकन की तिथियां भी तय कर दी हैं। पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन का सिलसिला 22 मार्च से शुरू होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की उपस्थिति में पार्टी प्रत्याशियों के साथ हुए बैठक में नामांकन की तिथियां तय की गईं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अनुसार अल्मोड़ा सीट से प्रत्याशी अजय टम्टा 22 मार्च को नामांकन करेंगे। इसी दिन हरिद्वार से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत रुड़की से आनलाइन नामांकन करेंगे। त्रिवेंद्र 23 मार्च को ऑफलाइन भी नामांकन दाखिल करेंगे। 26 मार्च को टिहरी सीट से प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह और पौड़ी गढ़वाल सीट से प्रत्याशी अनिल बलूनी नामांकन करेंगे। 27 मार्च को नैनीताल उधमसिंहनगर सीट से प्रत्याशी अजय भट्ट नामांकन पत्र भरेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने के अवसर पर मौजूद रहेंगे। पौड़ी में पार्टी प्रत्याशी अनिल बलूनी के नामांकन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के भी मौजूद रहने की संभावना है। इसके साथ ही प्रत्याशियों के भ्रमण समेत चुनावी दृष्टि से अन्य कार्यक्रमों पर भी निर्धारित कर दिए गए हैं।