हल्द्वानी। बनभूलपुरा में हुए उपद्रव के बाद क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है। हालांकि, प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी है। घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। इस बीच, शासन ने केंद्र से अर्धसैनिक बलों की चार अतिरिक्त कंपनियां मांगी हैं।
कर्फ्यू में दी गई ढील के मुताबिक हल्द्वानी में नैनीताल-बरेली मार्ग पर वाहनों का आवागमन रहेगा, जबकि नैनीताल जाने वाले मार्ग के बाईं तरफ की दुकानें भी खुलेंगीं। बनभूलपुरा के पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील किया गया है। उपद्रव के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।