अल्मोड़ा। उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले की सल्ट तहसील के अंतर्गत मार्चुला में कूपी क्षेत्र के ज्यूखड़चौड़ा बैंड के पास यात्री बस के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार 36 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 27 घायल हो गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना के दृष्टिगत अल्मोड़ा व पौड़ी जिले के संबंधित एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को चार चार लाख और घायलों को एक एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने को कहा है। कुमाऊं के मंडलायुक्त को घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लाक के बराथकिनाथ से यह बस रामनगर जा रही थी। कूपी क्षेत्र के ज्यूखड़चौड़ा बैंड के पास यह बस अचानक अनियंत्रित हो नदी की ओर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे वहां चीख पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों के साथ ही पुलिस, एसडीआरएफ, दमकल की टीमें मौके पर पहुंच राहत बचाव कार्य में जुट गई। घायलों व मृतकों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया गया।
बस दुर्घटना के कारणों को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है। कारणों की जांच के लिए परिवहन मुख्यालय ने जांच दल का गठन किया है। दुर्घटना में 36 यात्रियों की मृत्यु हो गई, जबकि 27 घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों को एम्स ऋषिकेश और एक को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है। 15 घायलों को रामनगर के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।