
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के ऊंमचिया नामक स्थान पर एक चरवाहे की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने गहरी खाई से उसका बरामद किया।
डीसीआर पिथौरागढ़ से सूचना मिलने पर अस्कोट से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर लगभग 2.5 किलोमीटर पैदल अत्यधिक दुर्गम एवं कठिन रास्तों से होते हुए घटनास्थल तक पहुंच बनाई गई। मौके पर उक्त व्यक्ति का शव गहरी खाई में गिरा हुआ था।
एसडीआरएफ टीम द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत करते हुए शव को खाई से निकालकर रोड हेड तक लाया गया। रोड हेड पर उक्त मृतक के शव को अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु सिविल पुलिस के सुपुर्द किया गया।उक्त मृतक की पहचान कृष्ण सिंह पुत्र विजय सिंह, उम्र लगभग 50 वर्ष के रूप में हुई है।



