आपदा प्रबंधनउत्तराखंड
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी क्षति, अभी तक चार लोगों की मौत की सूचना
खीर गंगा में आया उफान, कई होम स्टे, होटल व घरों को पहुंचा नुकसान

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में इन दिनों हो रही बारिश आफत बनकर टूट रही है। मंगलवार को उत्तरकाशी जिले में हर्षिल के नजदीक खीरगंगा नदी में आए सैलाब की चपेट में आकर धराली गांव में भारी नुकसान पहुंचा है। अभी तक चार लोगों की मौत की सूचना है। राहत व बचाव टीमें मोर्चे पर जुटी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
धराली गांव के ऊपर जंगल मे बादल फटने से खीरगंगा में मलबे के सैलाब आ गया। इसकी चपेट में आकर धराली गांव में बड़ी संख्या में होटल, होम स्टे, घरों व दुकानों को भारी क्षति पहुंची है। राहत व बचाव टीमें इन कार्यों में जुट गई हैं।