आपदा प्रबंधनउत्तराखंड
केदारनाथ यात्रा मार्ग सोनप्रयाग के आगे भूस्खलन के कारण अवरुद्ध
एसडीआएफ, एनडीआरएफ ने 3046 यात्री सुरक्षित निकाले

रुद्रप्रयाग। अतिवृष्टि के चलते हुए भूस्खलन के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग सोनप्रयाग से आगे अवरुद्ध हो गया है। इसे देखते हुए यात्रियों की आवाजाही फिलहाल रोकनी पड़ी है। इस बीच एसडीआएफ, एनडीआरएफ ने 3046 यात्रियों को सुरक्षित निकालने में कामयाबी हासिल की है।
केदारनाथ यात्रा मार्ग बंद होने के कारण केदारनाथ से दर्शन कर लौट रहे यात्री भूस्खलन जोन के पास फंस गए । इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन टीमें बचाव व राहत कार्य मे जुट गईं। एसडीआएफ, एनडीआरएफ ने पुलिस, लोनिवि, आपदा प्रबंधन, जिला प्रशासन के साथ समन्वय से मोर्चा संभाला। रेस्क्यू अभियान के तहत शनिवार देर शाम तक 3046 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था।