देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 21 फ़रवरी से होंगी। शनिवार को रामनगर स्थित परिषद सभागार में हुई परीक्षा समिति की बैठक में परीक्षा कार्यक्रम तय किया गया। इसके बाद परिषद ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया।
परिषद से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से प्रारंभ होकर 11 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा के लिए इस बार 49 एकल व 1196 मिश्रित परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल 2,23,403 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इनमे 10वीं के 1,13,688 और 12वीं के 1,09,699 परीक्षार्थी हैं।