उत्तराखंड

वर्ष 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ उत्तराखंड के 13वें डीजीपी बने

डीजीपी सेठ ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में पदभार भी ग्रहण कर लिया

देहरादून। वर्ष 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ उत्तराखंड के 13वें डीजीपी बन गए हैं। सोमवार को उनकी तैनाती के आदेश जारी होने के बाद उन्होंने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी का पदभार भी ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर नए डीजीपी सेठ ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस सभी चुनोतियों का मुकाबला करने के लिए सक्षम है। बाद में उन्होंने सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से शिष्टाचार भेंट भी की।
नए डीजीपी दीपम सेठ को पुलिस मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को रखते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बेहतर हो, इसके लिए काम किया जाएगा। आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास और उसकी दिक्कतों के त्वरित समाधान को कदम उठाए जाएंगे। यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने को बेहतर योजना बनाकर आगे बढ़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि चुनोती कोई भी हो, उसका दृढ़ता से मुकाबला करने में उत्तराखंड पुलिस सक्षम है। अपराधियों पर नकेल कसने को कड़े कदम उठाए जाएंगे। सत्यापन प्रक्रिया को तेज किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि लापरवाह कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई अमल के लाई जाएगी।

उत्तराखंड के नए डीजीपी दीपम सेठ

आईपीएस दीपम सेठ का जन्म शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में हुआ। शेरवुड कॉलेज, नैनीताल से सीनियर सेकेण्डरी करने के पश्चात आपने BITS पिलानी से इंजीनियरिंगं की उपाधि प्राप्त की। आपने 1995 बैच के अधिकारी के रूप में भारतीय पुलिस सेवा में पदार्पण किया। भारतीय पुलिस सेवा में आने के बाद पढ़ाई के प्रति आपका समर्पण बना रहा। 1997 में ओस्मानिया विश्वविद्यालय से Police Management में मास्टर्स की डिग्री हासिल की एवं 2022 में आईआईटी रूडकी में PhD के दौरान Impact of Strategic Planning and communication on Team Effectiveness- A Study of Policing of Mega Events विषय पर थेसिस लिखी।

दीपम सेठ एसपी टिहरी गढवाल, एसपी ज्योतिवा फुले नगर, सेनानायक 41 वीं वाहिनी पीएसी, कोसोवो में Project Manager, Kosovo Organized Crime Bureau (KOCB), United Nations Peacekeeping Mission, सेनानायक 6वीं बटालियन पीएसी मेरठ के रूप में अपनी सेवायें प्रदान कर चुके हैं। अपर सचिव राज्यपाल उत्तराखण्ड तथा अपर सचिव मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड एवं अपर सचिव गृह के रूप में दिये गये दायित्वों को आपने अपनी कार्यकुशलता एवं दक्षता से सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। उन्हें उत्तराखण्ड पुलिस में SSP Nainital, DIG Garhwal Range, DIG Crime / Law & Order/PAC/ Training, IG CID, IG HQ,P/M, IG Law & Order / Special Task Force के साथ ही ITBP में IG, North West Frontier, Ladakh, IG (Personnel, Establishment & Vigilance), ITBP Dte Genl, New Delhi के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई ।
उन्हें फरवरी 2024 में अपर पुलिस महानिदेशक एसएसवी का कार्यभार सौंपा गया। लाल बहादुर शास्त्री भारतीय प्रशासनिक अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान भी उन्हेँ Shri Bhubananda Misra Memorial Trophy (SVPNPA) for second-best probationer (all-round performance) -1996 एवं Esprit de Corps Medal (LBSNAA)-1995 से अलंकृत किया गया। 2004 में कोसोबो में सेवा हेतु आपको UN Medal and Bar for Peacekeeping Operations in Kosovo से सम्मानित किया गया। लोक सेवा में अपने विशेष योगदान के लिए 2011 में सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक एवं वर्ष 2021 में विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्टपति के पुलिस पदक से अलंकृत किया गया है। 2020 में ITBP में नियुक्ति के दौरान DG’s Insignia & Commendation Roll- Sliver एवं 2021 में DG’s Insignia & Commendation Roll- Gold से सम्मानित किया जा चुका है। 2021 में लद्दाख जैसे दुर्गम क्षेत्र में सेवा के लिए High Altitude Medal, Police Special Duty Medal के साथ ही ऑपरशेन स्नो ल्योपर्ड के लिए Union Home Minister’s Special Operations Medal से भी अलंकृत किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button