ऋषिकेश। गंगा में स्नान करते समय मेरठ निवासी एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। यह घटना ऋषिकेश के शिवपुरी क्षेत्र में हुई। लापता युवक नौकल सिस्टम कंपनी का प्रोजेक्ट हेड बताया जा रहा है। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी है।
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब छह बजे मेरठ से आए दो लोग शिवपुरी में गंगा में नहा रहे थे। इसी दौरान मेरठ निवासी अंकुर गोयल गंगा में बह गए। उनके साथी हिमाचल के हमीरपुर निवासी अक्षय ने अंकुर को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी बहने लगा। नदी किनारे खड़े अन्य लोगों ने उसे निकाला। इस बीच अंकुर गोयल गंगा में काफी दूर तक बह गया और फिर लापता हो गया। मुनिकीरेती पुलिस के अनुसार अंकुर अपनी कंपनी के 35 अन्य साथियों के साथ ऋषिकेश आए और शिवपुरी के एक होटल में ठहरे। घटना के संबंध में अंकुर के परिवार को सूचना दे दी गई है।