देहरादून। प्रेमनगर में पेट्रोल से भरे टैंकर में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यदि आग टैंकर में पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक के टैंकर में 14 हजार लीटर पेट्रोल भरा हुआ था।
घटना शुक्रवार शाम को प्रेमनगर स्थित उत्तरांचल यूनिवर्सिटी गेट के निकट मुख्य मार्ग की है। टैंकर के केबिन में अचानक आग लग गई। उसमे से उठती आग की लपटों से आसपास के लोग सकते में आ गए। प्रेमनगर के थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि रुड़की के लंढौरा से पेट्रोल लेकर यह टैंकर सहसपुर के सभावाला की ओर जा रहा था। उन्होंने टैंकर चालक के हवाले से बताया कि बैटरी में शार्ट सर्किट के कारण केबिन में आग लगी। इसे बुझाने के प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली तो चालक ने इसकी सूचना प्रेमनगर पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता पाई। शुक्र रहा कि आग टैंकर तक नहीं पहुंची, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।