देहरादून। आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने के आरोप में देहरादून पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह सट्टा दुबई से संचालित हो रहा था। आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन, लैपटॉप और नौ लाख रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपियों के बैंक खातों से 20 करोड रुपए का ऑनलाइन लेनदेन होने की जानकारी भी पुलिस को मिली है।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने दून पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि राजपुर पुलिस को क्षेत्र में आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस टीमों ने पुरकुल रोड क्षेत्र में एक फ्लैट से नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से हुई पूछताछ में जानकारी सामने आई कि ऑनलाइन सट्टे का नेटवर्क दुबई से शुभम नाम का व्यक्ति संचालित कर रहा था, जबकि देहरादून में सिराज यह जिम्मेदारी निभा रहा था। आरोपी मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे थे।