देहरादून। दिल्ली- देहरादून मार्ग पर आशारोडी के पास पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। बताया गया कि मेरठ का रहने वाला यह बदमाश चार दिन पहले ऋषिकेश में पिस्टल की नोंक पर एक स्वर्णकार से हुई लूट में शामिल था। पुलिस ने बताया कि बदमाश के पास से एक तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की गई। मोटरसाइकिल को हरिद्वार के ज्वालापुर से चुराया गया था। बदमाश को उपचार के लिए देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ की घटना गुरुवार-शुक्रवार की रात हुई। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के अनुसार बीती 18 मार्च को ऋषिकेश में दो बदमाशों ने एक स्वर्णकार से नकदी और जेवरात लूट लिए थे। इन बदमाशों की सुरागरशी, पतारशी की जा रही थी। इस बीच गुरुवार देर रात एक बदमाश के देहरादून की तरफ आने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
एसएसपी के अनुसार आशारोड़ी के नजदीक बदमाश ने खुद को घिरा देख पुलिस पर तमंचे से फायर झोंक दिए। पुलिस ने भी जवाबी कारवाई की, जिसमे बदमाश के एक पैर में गोली लग गई। उसे पकड़ लिया गया। उसकी पहचान मेरठ निवासी मनोज सिरोही के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बदमाश की खिलाफ कई जिलों में आपराधिक मुकदमें दर्ज होने की जानकारी मिली है, इसका ब्योरा जुटाया जा रहा है। बताया गया कि बदमाश का इरादा देहरादून में भी लूट की घटना को अंजाम देने का था। इसी मकसद से बदमाश ने हरिद्वार के ज्वालापुर से मोटरसाइकिल चुराई और इसी से देहरादून आ रहा था।
—-