देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) के अभिभाषण के साथ ही सोमवार से राज्य विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ हो गया। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया। साथ ही उत्तराखंड को सशक्त राज्य बनाने के सरकार के संकल्प को भी रखा।
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में समान नागरिक संहिता का जिक्र करते हुए कहा कि इससे राज्य में सभी कानूनों में एकरुपता आएगी। राज्य में हुई जी 20 की बैठको का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश का नाम विश्वभर में फैला। उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समेत सरकार की तमाम उपलब्धियों को भी रखा। साथ ही राज्य के विकास को लेकर सरकार के रोडमैप का भी जिक्र किया।भोजनावकाश के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने राज्यपाल के अभिभाषण का वाचन किया।
सत्र में मंगलवार को सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेगी। बजट का आकार 90 हजार करोड़ रुपए से अधिक रहने का अनुमान है। सत्र के दौरान सरकार एक दर्जन से अधिक विधेयक भी सदन में प्रस्तुत करेगी। इनमें सरकारी सेवाओं में चार प्रतिशत आरक्षण समेत अन्य विधेयक शामिल हैं। सत्र एक मार्च तक चलेगा।