देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। रविवार को राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में धूप और बादलों के बीच आंखमिचोनी चलती रही। देर शाम को गंगोत्री व यमुनोत्री में हल्की बर्फबारी हुई।
मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य में 3500 मीटर व इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं कहीं भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही निचले क्षेत्रों में कहीं कहीं भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की है।