देहरादून। उत्तराखंड में सर्दी में अब तक रूठे रहे बदरा मेहरबान हो ही गए। बुधवार को मौसम ने करवट बदली और चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया। यह क्रम गुरुवार को भी बना हुआ है।
औली, मसूरी, चकराता, धनौल्टी, मुनस्यारी समेत अन्य पर्यटक स्थलों में ठीकठाक बर्फबारी होने से सैलानियों की बांछे खिल गई। पर्यटक इन स्थलों की ओर रुख करने लगे हैं। पहाड़ों की रानी मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में बर्फबारी का आनंद लेने को सुबह से ही सैलानी जुटने लगे हैं।
विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा केंद्र औली में भी जोरदार हिमपात हुआ है। इससे अब वहां विंटर गेम्स के आयोजन को लेकर परेशान स्थानीय प्रशासन को भी राहत मिली है। विंटर गेम्स इसी माह संभावित हैं।
चारधाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के अलावा हेमकुंड साहिब समेत तमाम चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं। यही नहीं, बुधवार रात से निचले क्षेत्रों में बारिश का क्रम भी बना हुआ है। इस सबके चलते राज्य में ठिठुरन अधिक बढ़ गई है।