उत्तराखंड
उत्तराखंड में नारीशक्ति वंदन, वरिष्ठतम आईएएस राधा रतूड़ी बनी राज्य की मुख्य सचिव
राज्य में सर्वोच्च प्रशासनिक पद पर आसीन होने वाली पहली महिला अधिकारी
देहरादून। उत्तराखंड की नई मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। राज्य में सर्वोच्च प्रशासनिक पद पर आसीन होने वाली वह पहली महिला अधिकारी हैं।
मुख्य सचिव डा एसएस संधु का सेवा विस्तार बुधवार को समाप्त होने के मद्देनजर नए मुख्य सचिव को लेकर उहापोह बना हुआ था। हालांकि, मंगलवार को इस पद की कमान अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सौंपने पर सहमति बन गई थी। बुधवार को शासन ने इसके आदेश जारी किए। शाम को रतूड़ी ने डा संधु से मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया।