गढ़वाल
मां के साथ छज्जे में खेल रही बालिका को उठा ले गया गुलदार
पौड़ी जिले पोखड़ा ब्लाक के श्रीकोट गांव में हुई घटना

कोटद्वार। पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लाक के श्रीकोट गांव में चार साल की मासूम बालिका को गुलदार उस वक्त उठा ले गया, जब वह घर के छज्जे में अपनी मां के साथ खेल रही थी। बाद में गांव से कुछ दूर बालिका का शव बरामद हुआ।
गुलदार के हमले की घटना रात लगभग आठ बजे के आसपास की है। मिली जानकारी के अनुसार श्रीकोट गांव निवासी जितेंद्र की चार वर्षीय पुत्री रिया अपनी मां के साथ घर के छज्जे में खेल रही थी। इसी दौरान अचानक वहां आ धमका गुलदार रिया को जबड़े में उठाकर ले गया।
परिजनों के पीछा करने पर गुलदार बालिका को झाड़ियों में छोड़ भाग निकला, लेकिन तब तक रिया की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद से क्षेत्र में भय बना हुआ है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी।