देहरादून। उत्तराखंड में जंगलों की आग जिंदगी पर भारी पड़ने लगी है। पौड़ी जिले के थापली गांव में खेतों तक पहुंची जंगल की आग को बुझाने के दौरान बुरी तरह झुलसी वृद्धा ने दम तोड़ दिया। महिला का एम्स ऋषिकेश मे उपचार चल रहा था। इसके साथ ही इस बार राज्य में जंगल की आग बुझाने के प्रयास में मृत व्यक्तियों की संख्या बढ़कर चार हो गई है, जबकि पांच घायल हुए हैं।
जंगल की आग अब विकराल रुप धारण करती जा रही है। आग अब खेतो और गांव घरों के पास तक पहुंचने लगी है। थापली गांव के जंगलों में बीते दिनों आग लग गई। धीरे धीरे यह आग खेतों तक पहुंचने लगी। इसे देख गांव के बुजुर्ग महिला सावित्री देवी आग बुझाने में जुट गई, लेकिन तेजी से फैलती आग ने महिला को चपेट ले लिया। नतीजतन, महिला गंभीर रूप से झुलस गई।
महिला को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। महिला की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।