उत्तराखंडविविध

‘रिवायत ए रेशम’ में छात्राओं ने रैंप पर बिखेरी रेशम से बने परिधानों की चमक

उत्तराखंड कोओपरेटिव रेशम फेडरेशन के सहयोग से बीएस नेगी महिला पालिटेक्निक में एक भव्य फैशन शो का आयोजन

देहरादून। ओएनजीसी परिसर स्थित बीएस नेगी महिला पालिटेक्निक के सभागार में उत्तराखंड कोओपरेटिव रेशम फेडरेशन के सहयोग से भव्य फैशन शो ‘रिवायत ए रेशम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं, जबकि अध्यक्षता विधायक सविता कपूर ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया। यूसीआरएफ की ओर से मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को रेशम से बनी हुई शॉल और पहाड़ी टोपी भेंट की गई। इसके बाद उत्तराखंड कोओपरेटिव रेशम फेडरेशन द्वारा तैयार किए गए आकर्षक परिधानों जैसे शॉल, स्टाल, जैकेट, साड़ी, सूट, टोपी, टाई एवं स्कार्फ को संस्थान की छात्राओं ने मॉडल के रूप में बड़ी खूबसूरती से रैंप वॉक के माध्यम से प्रस्तुत किया। संस्थान में समय-समय पर आयोजित होने वाले फैशन शो छात्राओं को अपनी कलात्मकता को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करती है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने महिला पॉलिटेक्निक की महिला सशक्तिकरण हेतु किए जा रहे प्रयासों एवं योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह स्थान पिछले तीन दशकों से अपनी एक अलग ही पहचान बनाये हुए है और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने छात्राओं की कलात्मकता एवं अभिप्रेरणा की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

विशिष्ट अतिथि विधायक सविता कपूर ने महिला उत्थान में संस्थान की भूमिका की प्रशंसा की और भविष्य में भी संस्थान को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। विधायक द्वारा संस्थान कैन्टीन एरिया के सौंदयीकरण कार्य के लिए विधायक निधि से आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी, जिसका आज विधिवत उद‌घाटन किया गया।

बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने कहा कि छात्राएं देश का भविष्य है और उनका आत्मनिर्भर और स्वावलंबी होना अति आवश्यक है। इस दिशा में बीएस नेगी महिला पॉलीटेक्निक की भूमिका सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हर छात्रा के जीवन का एक उद्देश्य होना चाहिए और उसे पाने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए।

यूसीआरएफ के एम.डी. आनन्द शुक्ल ने कहा कि शिक्षा समाज के मुख्य स्तभों में से एक है और व्यवसायिक शिक्षा कैरियर के सपनों को साकार करने की सीढ़ी है। बीएस नेगी महिला पॉलिटेक्निक छात्राओं को तकनीकी शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। तकनीकी शिक्षा छात्राओं को स्वावलंबी बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है और उनके उद्यमी बनने की दिशा का मार्ग भी प्रशस्त करती है। छात्राओं को आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार और समाज की उन्नति और प्रगति में योगदान करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मधु भट्ट (उपाध्यक्ष राज्य संस्कृति एवं कला परिषद), विनोद उनियाल (उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद), ज्योत्सना शर्मा (उपाध्यक्ष नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति), डॉ० राजेश उपाध्याय (सचिव यूबीटीईआर), जेपी ममगाई (पूर्व सूचना आयुक्त) राज्य सैरीकल्चर) रमिंद्री मंद्रवाल प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button