
देहरादून। बदरीनाथ राजमार्ग पर देवप्रयाग व कीर्तिनगर के बीच बागवान के पास कार (थार) के लगभग 150 मीटर गहरी खाई में पलटने के बाद अलकनंदा नदी में जा गिरी। दुर्घटना में एक परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला को रेस्क्यू कर लिया गया। घायल महिला को श्रीनगर स्थित बेस अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मूलतः चमोली जिले का फरीदाबाद में रह रहा एक परिवार शनिवार को थार में सवार हो विवाह समारोह में शामिल होने गौचर जा रहा था। इसी दौरान बागवान के पास थार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई।
एसडीआरएफ टीम ने क्रेन से इस वाहन को नदी किनारे बाहर निकाला व रेस्क्यू उपकरण की मदद से वाहन को काटकर पांच शव बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। यह वाहन फरीदाबाद से गोचर मार्ग पर जा रहा था। मृतकों में फरीदाबाद निवासी सुनील गुसाईं उनकी पत्नी मीनू, पुत्र सुजल व धैर्य के अलावा रुड़की निवासी एक अन्य व्यक्ति आदित्य शामिल हैं।