देहरादून। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के पर्यटक स्थलों में हुई बर्फबारी का जहां पर्यटक लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं इससे दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं। रुद्रप्रयाग जिले के पर्यटक स्थल चोपता में हुई भारी बर्फबारी के कारण 15 पर्यटक फंस गए। सूचना मिलने के बाद मंगलवार को एसडीआरएफ और जिला आपदा प्रबंधन की टीम ने मार्ग से बर्फ हटाकर पर्यटकों को सुरक्षित निकालने में सफलता पाई।
चोपता में हुई बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे। इस बीच कुछ पर्यटक वहां फंस गए थे। बताते चलें कि कुंड चोपता गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग जोरदार बर्फबारी के कारण बाधित है। एसडीआरएफ, राजमार्ग और जिला प्रशासन की टीम बर्फ हटाने के काम में जुटी है। इसी टीम ने चोपता में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित निकाला।